Latest News :

अंबेडकर जयंती समारोह

आज दिनांक 15.04.2024 को मगध महिला कॉलेज के हिंदी एवं इतिहास विभाग द्वारा IQAC, मगध महिला कॉलेज के सहयोग से ‘अंबेडकर जयंती समारोह’ का आयोजन किया गया । कॉलेज प्राचार्या ने अंग वस्त्र एवं पौध पात्र भेंट कर मुख्य वक्ता प्रोफेसर रमा शंकर आर्या, लोकपाल, पटना विश्वविद्यालय, पटना को सम्मानित किया । समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर नमिता कुमारी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा अधिकार है जिसका उपयोग कर हम दुनिया जीत सकते हैं | अम्बेडकर जी ने विपरीत परस्थितियों से आजीवन संघर्ष कर विश्व में अपनी अलग पहचान बनायी है, इससे प्रेरणा ले कर हमें बिना किसी को दोष दिए प्रगति पथ पर आगे बढ़ना चाहिए | मुख्य वक्ता प्रोफेसर रमा शंकर आर्या, लोकपाल, पटना विश्वविद्यालय ने ‘अंबेडकर चिंतन के विविध आयाम’ विषय पर सारगर्भित एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान देते हुए कहा कि हमें तर्क और मानवतावाद के आधार पर विचारों को ग्रहण करना चाहिये | अम्बेडकर जी के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए अध्ययन और लेखन दोनों आवश्यक हैं |
इस कार्यक्रम में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 13.04.2024 को ‘संवैधानिक अधिकार बनाम कर्तव्य’ विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई तथा विजेताओं को पारितोषिक भी प्रदान किया गया । प्रथम स्थान पर इतिहास विभाग की तन्नु कुमारी, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः हिंदी एवं इतिहास विभाग की श्वेता कुमारी एवं क्रिस्टल केशरी रहीं |
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी ।