Department of Hindi
Highlights of the Department
मगध महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग की स्थापना सन 1946 में हुई । प्रारंभ में स्नातक एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं तक ही हिंदी विषय का पठन-पाठन समिति रहा । सन 1960 से स्नातक सम्मान का अध्यापन कार्य प्रारंभ किया गया।
यह विभाग संपूर्ण महाविद्यालय की छात्राओं की भाषायी रचना कौशल के प्रति सजग भूमिका का निर्वहन करता है। इस कार्य हेतु विभिन्न स्तरीय रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाते हैं । राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले साहित्यिक एवं प्रतियोगी आयोजनों में सहभागिता हेतु विभाग द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित किया जाता है। इस विभाग की प्रथम अध्यक्षा डॉ विद्यावती गुप्त थी I संस्थापना के समय से ही विभाग के विकास हेतु बहुमुखी प्रतिभाओं से युक्त प्राध्यापकों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है I प्रो (डॉ) सुखदा पाण्डेय कॉलेज की प्राचार्या भी रही तथा, बिहार सरकार में कला एवं संस्कृति मंत्रालय के मंत्री के रूप में सफलता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन भी कियाI वर्तमान में डॉ शिप्रा प्रभा, सहायक प्राध्यापक इस विभाग की अध्यक्षा हैं I डॉ आशा कुमारी एवं डॉ श्रुति कुमारी अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं I