अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह
मगध महिला कॉलेज
पटना विश्वविद्यालय
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 7.03.24 को अपराह्न 1.30 बजे कॉलेज के सांस्कृतिक मंच पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या और वरिष्ठ महिला शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया । प्राचार्या महोदया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्राओं को सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में वर्ष 2023 के स्नातक स्तरीय परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली 18 विभागों की 41 छात्राओं को क्रमशः 2100 , 1500 तथा 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्राचार्या महोदया ने सम्मानित किया। डॉ शिप्रा प्रभा, विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर छात्राओं ने महिलाओं के सम्मान में नृत्य, कविता, गायन से सजी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसी कार्यक्रम में केन्द्रीय छात्रा संघ की सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी गण एवं छात्राएं उपस्थित थीं । मंच संचालन प्रज्ञा और आशिया एवं धन्यवाद ज्ञापन रजनी गुप्ता ने किया ।
प्राचार्या